Jamshedpur News : विवाहिता की मौत, पति, सास व ससुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Jamshedpur News : बलरामपुर (गम्हरिया) में शनिवार को अपने घर की छत से गिर कर घायल शारदा शर्मा (24) की टीएमएच में इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गयी.

By RAJESH SINGH | May 27, 2025 12:55 AM

Jamshedpur News :

बलरामपुर (गम्हरिया) में शनिवार को अपने घर की छत से गिर कर घायल शारदा शर्मा (24) की टीएमएच में इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गयी. इस मामले में शारदा के पिता ओम प्रकाश (कोडरमा निवासी) ने बेटी के पति नरेश शर्मा, ससुर व सास के खिलाफ गम्हरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें बताया है कि उनकी बेटी को अक्सर दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जाता था. पिता ने प्राथमिकी में ससुराल वालों पर बेटी को छत से धकेल कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. इधर, विवाहिता के शव का एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद मायकेवालों शव को लेकर कोडरमा चले गये. इस मामले में गम्हरिया थाना पुलिस ने कहा कि विवाहिता के परिजनों ने सोमवार को घटना की जानकारी दी है. सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी गयी है.

2022 में हुई थी नरेश और शारदा की शादी

जानकारी के अनुसार, शारदा शर्मा की शादी नरेश शर्मा से वर्ष 2022 में हुई थी. उसे एक डेढ़ साल का बच्चा भी है. मूल रूप से सिमडेगा निवासी नरेश शर्मा एक सप्ताह पहले ही अपने परिवार के साथ बलरामपुर निवासी संतोष मालाकार के यहां किराये के मकान में रहने आया था. जानकारी के अनुसार, वह शहर के एक शिक्षण संस्थान में कार्यरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है