इस साल सबसे ज्यादा नवंबर में ग्यारह दिन लग्न

marriage begins, in november maxium 11 days

By Prabhat Khabar | April 19, 2024 6:19 PM

18 अप्रैल से विवाह आदि के लिए शुभ लग्न शुरू

जमशेदपुर. राष्ट्रीय, वाराणसी और मिथिला पंचांग के अनुसार 18 अप्रैल से विवाह आदि के लिए शुभ लग्न शुरू हो चुका है. आचार्य एके मिश्रा ने बताया कि अप्रैल में अभी चार दिन, मई में केवल एक दिन ही लग्न है. जबकि जून में लग्न का अभाव है. पंचांगों के अनुसार जुलाई में नौ दिन लग्न है. जुलाई के बाद चतुर्मास शुरू हो जायेगा.

27 अप्रैल से दो जुलाई तक त्रिदोष

आचार्य मिश्रा बताते हैं कि पंचांग कहता है कि 27 अप्रैल से दो जुलाई तक शुक्र और गुरु के त्रिदोष दिनात्मक पक्ष अस्त होने के कारण इस दौरान समय अशुद्ध रहेगा. इसलिए इस दौरान लग्न नहीं है. वहीं मिथिला पंचांग के अनुसार एक मई को लग्न है.

16 जुलाई से लगेगा चतुर्मास

वे बताते हैं कि आषाढ़ शुक्ल दसवीं यानी मंगलवार, 16 जुलाई से कार्तिक शुक्ल दसवीं, 11 नवंबर तक चतुर्मास होने के कारण विवाह आदि शुभ कार्य वर्जित रहेंगे. इसलिए जुलाई के बाद नवंबर में पुन: लग्न शुरू होगा. पंचांग के मुताबिक इस साल नवंबर में सबसे ज्यादा ग्यारह दिन लग्न हैं. जबकि दिसंबर में दस दिन लग्न है. इसके बाद धनु खरमास लग जायेगा.

नये साल में 16 जनवरी से लग्न

मार्गशीर्ष पूर्णिमा रविवार, 15 दिसंबर 2024 से माघ कृष्ण प्रतिपदा मंगलवार, 14 जनवरी 2025 तक धनु खरमास होने के कारण विवाह आदि जैसे शुभ कार्य वर्जित रहेंगे. पुन: माघ कृष्ण तृतीया गुरुवार, 16 जनवरी 2025 से विवाह आदि के लिए शुभ लग्न शुरू होगा.

किस महीने कितने लग्न

अप्रैल – 21, 25, 26

मई – 01

जुलाई – 3, 4, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15

नवंबर – 16, 17, 18, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29

दिसंबर – 01, 02, 03, 04, 05, 06, 09, 10, 11, 14

Next Article

Exit mobile version