Jamshedpur News : शहर में कई फर्जी चर्म रोग विशेषज्ञ कर रहे इलाज, आइएडीवीएल ने कार्रवाई की मांग की
Jamshedpur News : देशभर में चर्म रोग, गुप्तरोग एवं कुष्ठ रोग विशेषज्ञों के सबसे बड़े संगठन इंडियन एसोसिएशन ऑफ डर्मेटोलॉजिस्ट, वेनेरोलॉजिस्ट और लेप्रोलॉजिस्ट
शिविर में 125 मरीजों की हुई जांच, नि:शुल्क दवा का भी हुआ वितरण
Jamshedpur News :
देशभर में चर्म रोग, गुप्तरोग एवं कुष्ठ रोग विशेषज्ञों के सबसे बड़े संगठन इंडियन एसोसिएशन ऑफ डर्मेटोलॉजिस्ट, वेनेरोलॉजिस्ट और लेप्रोलॉजिस्ट (आइएडीवीएल) के तत्वावधान में रविवार को नि:शुल्क त्वचा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन हुआ. इसी कड़ी में सोमवार को जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित हिंदुस्तान मित्र मंडल स्कूल में चर्म रोग जांच शिविर आयोजित किया गया. शिविर में शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. आर. कुमार ने करीब 125 मरीजों की जांच की और आवश्यकतानुसार नि:शुल्क दवाएं भी वितरित कीं. शिविर के दौरान बरसात में होने वाले त्वचा रोगों जैसे दाद, खाज, खुजली, एक्जिमा, फंगल इंफेक्शन व मच्छरों के काटने से होने वाली एलर्जी से बचाव के उपाय भी बताये गये. इस अवसर पर आइएडीवीएल से जुड़े डॉक्टरों ने चिंता जतायी कि शहर में कई फर्जी डॉक्टर बिना वैध डिग्री के चर्म रोगों का इलाज कर रहे हैं, जिससे मरीजों को नुकसान हो रहा है. उन्होंने प्रशासन से ऐसे फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. डॉक्टरों ने बताया कि केवल आइएडीवीएल में रजिस्टर्ड चर्म रोग विशेषज्ञ ही प्रमाणित चिकित्सक होते हैं. संगठन ने लोगों से अपील की कि त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए हमेशा प्रमाणित और योग्य डॉक्टर से ही इलाज कराएं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
