Jamshedpur News : पानी की समस्या को लेकर मानगो निगम, पेयजल विभाग की टीम ने किया निरीक्षण

Jamshedpur News : मानगो नगर निगम और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को मानगो क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया.

By RAJESH SINGH | April 26, 2025 1:14 AM

डाउन और अप पाइप लाइन की वजह से पानी सप्लाई हो रही बाधित

Jamshedpur News :

मानगो नगर निगम और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को मानगो क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया. टीम ने अवैध कनेक्शन, राइजिंग पाइप से अवैध जल आपूर्ति सहित जलापूर्ति में हो रही समस्याओं की जांच की. निरीक्षण के दौरान जवाहर नगर रोड नंबर-13सी, तैय्यबा मस्जिद, शंकोसाई रोड नंबर-5, जीपीएस स्कूल क्षेत्र आदि में पानी की गंभीर समस्या पायी गयी. निरीक्षण के क्रम में पेयजल विभाग के कनीय अभियंता ने बताया कि पाइप लाइन डाउन और अप लाइन होने के कारण कई क्षेत्रों में सुचारू पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है. कुछ स्थानों पर भल्व लगाने से समस्या का समाधान संभव है. तैय्यबा मस्जिद क्षेत्र में पानी बिल्कुल नहीं पहुंच रहा, वहां फिलहाल टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है. निरीक्षण दल में नगर निगम और पेयजल विभाग के अधिकारी तथा सभी प्लंबर भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है