Jamshedpur News : कुष्ठ विभाग के कर्मचारी विनोद कुमार को दी गयी विदाई
Jamshedpur News : जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय परिसर साकची में सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया.
Jamshedpur News :
जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय परिसर साकची में सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में कुष्ठ विभाग के कर्मचारी विनोद कुमार को कर्मचारियों ने विदाई दी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय धाउड़िया तथा विशिष्ट अतिथि मनोचिकित्सक डॉ दीपक कुमार गिरि उपस्थित थे. डॉ मृत्युंजय धावड़िया ने कहा कि कुष्ठ उन्मूलन के क्षेत्र में विनोद कुमार के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. वहीं जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ. राजीव लोचन महतो ने कहा कि विनोद कुमार समय के बहुत ही पाबंध थे. वहीं मनोचिकित्साक डॉ दीपक गिरि ने कहा कि विनोद कुमार को जो भी जिम्मेदारी दी जाती थी, वह बहुत ही ईमानदारी से निभाते थे. इस दौरान ऋषिकेश गिरि, कर्मचारी संघ के महामंत्री रवींद्रनाथ ठाकुर, तुषार कांति बनर्जी, दीपक कुमार गुप्ता, कुंदन कुमार, मौसमी चटर्जी, संगीता चाकी, सुमित्रा महतो, नीतीश कुमार, ब्राह्मराज यादव, सुशील कुमार समेत जिला फाइलेरिया, कुष्ठ निवारण कार्यालय, सिविल सर्जन कार्यालय तथा सदर अस्पताल के पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
