Jamshedpur News : हेमंत सरकार में ध्वस्त हो चुकी है कानून व्यवस्था : कालीचरण सिंह

Jamshedpur News : जमशेदपुर महानगर अंतर्गत विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के सक्रिय सदस्यता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.

By RAJESH SINGH | April 14, 2025 12:40 AM

जमशेदपुर पश्चिमी एवं जुगसलाई विधानसभा में भाजपा का सक्रिय सदस्यता सम्मेलन संपन्न

Jamshedpur News :

जमशेदपुर महानगर अंतर्गत विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के सक्रिय सदस्यता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को जमशेदपुर पश्चिमी एवं जुगसलाई विधानसभा क्षेत्रों में भी सक्रिय सदस्यता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने की. पश्चिमी विधानसभा के कदमा स्थित तरुण संघ में आयोजित सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में भाजयुमो झारखंड प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने भाग लिया, जबकि जुगसलाई विधानसभा के पटमदा स्थित ग्राम सांसद भवन में चतरा के सांसद कालीचरण सिंह मौजूद रहे. इन सम्मेलनों में दोनों विधानसभा क्षेत्रों के सक्रिय सदस्य, वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए. सम्मेलन में संगठन के लिए समर्पित भाव से कार्य करने वाले सभी सक्रिय सदस्यों का धन्यवाद किया गया. पोटका में हुए पोस्टर विवाद के बाद जुगसलाई व जमशेदपुर पश्चिमी में देवेंद्र सिंह व मुचीराम बाउरी के फोटो लगाये गये थे. जुगसलाई विधानसभा के सम्मेलन में चतरा के सांसद कालीचरण सिंह ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला बोला. कहा कि हेमंत सरकार में राज्य में भ्रष्टाचार, अवैध खनन और बेरोजगारी चरम पर है. राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. सरकार की विफलताओं से लोगों को अवगत करायें. गोपालपुर गांव में चौपाल कार्यक्रम में सांसद कालीचरण सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी. जमशेदपुर पश्चिमी के सम्मेलन में मुख्य वक्ता शशांक राज ने भी राज्य सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया. सम्मेलन को प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद ने भी संबोधित किया. पश्चिमी विधानसभा में सम्मेलन में जिला उपाध्यक्ष संजीव सिन्हा, राजीव सिंह, वहीं जुगसलाई के सम्मेलन में जिला मंत्री जितेंद्र राय, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप महतो, राजकुमार श्रीवास्तव, जटाशंकर पांडेय, रीता मिश्रा, कुसुम पूर्ति आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है