Krate championship : अभिजीत व सूर्यदेव ने जीते पदक

नेपाल में आयोजित इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में जमशेदपुर के अभिजीत कुमार सिंह व सूर्यदेव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार पदक अपने नाम किये.

By NESAR AHAMAD | May 20, 2025 10:54 PM

जमशेदपुर. नेपाल में आयोजित इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में जमशेदपुर के अभिजीत कुमार सिंह व सूर्यदेव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार पदक अपने नाम किये. अभिजीत ने कुमिते व काता दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक हासिल किया. वहीं, सूर्य देव ने कुमिते वर्ग में स्वर्ण और काता में कांस्य पदक हासिल किया. पदक विजेता दोनों खिलाड़ी जेम्को आजाद बस्ती के रहने वाले हैं. दोनों खिलाड़ी कोच डॉ प्रदीप सिंह सग्गू की देखरेख में ट्रेनिंग हासिल करते हैं. पदक विजेता खिलाड़ियों को करनदीप सिंह ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है