krate championship at loyola school: लोयोला स्कूल बना ओ‍वरऑल चैंपियन

रविवार को लोयोला स्कूल में 21वीं इंटर स्कूल कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By NESAR AHAMAD | August 17, 2025 8:53 PM

जमशेदपुर. झारखंड शोरिन रियू मत्युब्यासी कराटे डू एसोसिएशन की ओर से रविवार को लोयोला स्कूल में 21वीं इंटर स्कूल कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें मेजबान लोयोला स्कूल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. वहीं, केपीएस गम्हरिया की टीम उपविजेता और सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की टीम को तीसरा स्थान मिला. बेस्ट परफॉर्मेंस का खिताब लोयोला स्कूल, टेल्को को दिया गया. इस प्रतियोगिता में लोयोला स्कूल बिष्टुपुर, केपीएस गम्हरिया, जेवियर स्कूल गम्हरिया, डीएवी स्कूल, लोयोला टेल्को व केएसएमएस सहित कुल सात स्कूलों के 100 कराटेकारों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में लोयोला स्कूल के रेक्टर फादर माइकल टी राज, सुब्रत राय, अनुपम सिन्हा, वरुण मारवाह, कोच जितेंद्र कुमार व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है