Jamshedpur News : कोवाली : एक घर में चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री, 100 लीटर स्प्रिट, बोतल-ढक्कन बरामद
Jamshedpur News : कोवाली थाना अंतर्गत पोखरिया स्थित एक घर में चल रही नकली शराब फैक्ट्री का आबकारी विभाग ने भंडाफोड़ किया.
संचालक फरार, अवैध धंधे में शामिल लोगों का लगाया जा रहा पता
100 लीटर स्प्रिट, बोतल को पुलिस ने किया नष्ट
Jamshedpur News :
कोवाली थाना अंतर्गत पोखरिया स्थित एक घर में चल रही नकली शराब फैक्ट्री का आबकारी विभाग ने भंडाफोड़ किया. फैक्ट्री संचालन की गुप्त सूचना मिलते ही सहायक उत्पाद आयुक्त अजय कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को विशेष टीम को छापेमारी का निर्देश दिया. छापेमारी के दौरान फैक्ट्री संचालक श्रीतांत सरदार को इसकी भनक लग गयी और वह मौके से फरार हो गया. टीम ने घर से 100 लीटर स्प्रिट, 15 लीटर रंगीन शराब, अलग-अलग कंपनियों के 2000 रैपर, 2000 ढक्कन और शराब की बोतलों से भरे कई कार्टून बरामद किया. आबकारी विभाग की टीम ने जब्त किये गये स्प्रिट और कांच की बोतलों को मौके पर ही नष्ट कर दिया, जबकि रैपर और ढक्कन को जब्त कर आबकारी थाना ले गयी. विभाग के अनुसार बरामद स्प्रिट से दो लाख रुपये से अधिक मूल्य की नकली शराब तैयार करने की तैयारी थी.छापेमारी टीम का नेतृत्व उत्पाद निरीक्षक प्रेमप्रकाश उरांव ने किया. टीम में रामदास भगत, चालीषणु दल, रामदेव पासवान सहित अन्य सदस्य शामिल थे. विभाग अब फैक्ट्री संचालन में शामिल अन्य व्यक्तियों की भी तलाश कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
