Jamshedpur News : सादगी से मना कोल्हान विश्वविद्यालय का 16वां स्थापना दिवस

Jamshedpur News : कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) ने 13 अगस्त को अपना 16वां स्थापना दिवस सादगीपूर्ण तरीके से मनाया.

By RAJESH SINGH | August 14, 2025 1:33 AM

Jamshedpur News :

कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) ने 13 अगस्त को अपना 16वां स्थापना दिवस सादगीपूर्ण तरीके से मनाया. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के कारण इस वर्ष समारोह में औपचारिकता सीमित रखी गयी. सीनेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में वित्त परामर्शी के.के. मिश्रा, सीसीडीसी डॉ. आरके चौधरी, वित्त पदाधिकारी डॉ. बीके सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. रिंकी दुरई, खेल पदाधिकारी डॉ. एमएन सिंह, पूर्व प्रोक्टर डॉ. एमए खान, मानविकी संकायाध्यक्ष डॉ. तपन खंडरा, सिंडिकेट सदस्य डॉ. संजय कुमार, सीनेट सदस्य प्रत्युष कुमार पाणी, डिप्टी रजिस्ट्रार एमके मिश्रा, टीआरएस विभाग के प्रो. सुभाष चंद्र महतो सहित कई गणमान्य मौजूद थे. वक्ताओं ने विश्वविद्यालय की स्थापना से अब तक की प्रगति का उल्लेख किया और इसकी गरिमा बढ़ाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम का संयोजन डॉ. आरके चौधरी ने किया, संचालन डॉ. दारा सिंह गुप्ता ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आरके कर्ण ने दिया. बड़ी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे. यह जानकारी विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. अशोक कुमार झा ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है