Kolhan University Inter college cricket tournament 2025: एबीएम ने घाटशिला कॉलेज को हराया
जमशेदपुर. को-ऑपरेटिव कॉलेज की मेजबानी में शनिवार से कोल्हान यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई.
जमशेदपुर. को-ऑपरेटिव कॉलेज की मेजबानी में शनिवार से कोल्हान यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. टूर्नामेंट के पहले मैच में एबीएम कॉलेज की टीम ने घाटशिला कॉलेज को 21 रन से हराया. एबीएम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर ने छह विकेट पर 149 रन बनाए. जवाब में घाटशिला की टीम 17 ओवर में 128 रन पर सिमट गयी. एबीएम कॉलेज के शुभम कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. उन्होंने 28 रन बनाए व पांच विकेट भी अपने नाम किये. इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में डॉ संजय यादव (डीएसड्ब्ल्यू, केयू), विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ राजेंद्र भारती (कुलानुशासक, केयू), अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच हसन इमाम मलिक, ओएसडी डॉ प्रभात कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन कार्यक्रम के अध्यक्ष जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह रहे. कार्यक्रम में डॉ मंगला श्रीवास्तव डॉ नीता सिन्हा, डॉ संजय नाथ, डॉ स्वाति सोरेन डॉ दुर्गा तामसोए, डॉ पियाली विश्वास, डॉ डुमरेंद्र राजन, फ्लोरेंस बेक, डॉ पास्कल बेक, अमित जाना, चंदन कुमार, संजय यादव, डॉ अशोक रवानी, प्रोफेसर इंदल पासवान, डॉ मनोज कुमार साव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
