VIDEO: मास्टर्स क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने जमशेदपुर पहुंचे कीर्ति आजाद शुभमन गिल को लेकर क्या बोले?

1983 में कपिल देव की कप्तानी में विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य कीर्ति आजाद ने कहा कि शुभमन गिल वर्तमान में बेहतरीन यंग टैलेंट हैं. वह भारत के अगले विराट कोहली हैं.

By Guru Swarup Mishra | November 5, 2023 5:44 PM

जमशेदपुर-झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के कीनन स्टेडियम में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए आयोजित मास्टर्स क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कीर्ति आजाद जमशेदपुर पहुंचे. उन्होंने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि भारतीय टीम जिस अंदाज से खेल रही है. पूरी संभावना है कि हम चैंपियन बनने सकते हैं. हमें तीसरी बार विश्वकपकप ट्रॉफी उठाने के लिए मात्र दो मैच (सेमीफाइनल व फाइनल) मैच जीतना है. 1983 में कपिल देव की कप्तानी में विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य कीर्ति आजाद ने कहा कि शुभमन गिल वर्तमान में बेहतरीन यंग टैलेंट हैं. वह भारत के अगले विराट कोहली हैं. उन्होंने कप्तानी के मसले पर कहा कि श्रेयस अय्यर में कप्तानी के सारे गुण मौजूद हैं. वह एक शानदार नेतृत्वकर्ता बन सकते हैं. उन्होंने झारखंड के युवा बल्लेबाज इशान किशन की भी जमकर तारीफ की. इशान आने वाले लंबे समय तक कमाल करते रहेंगे. दुर्भाग्य से वह विश्वकप के दौरान प्लेइंग एलेवन में शामिल नहीं किए जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version