Keeda Bharti Khel Mahotsav : वॉलीबॉल में जादूगोड़ा व मामा सिक्सर ने जीता खिताब

जमशेदपुर. क्रीड़ा भारती जमशेदपुर महानगर की ओर से एग्रिको मैदान में आयोजित खेल महोत्सव रविवार को संपन्न हो गया

By NESAR AHAMAD | December 21, 2025 8:47 PM

जमशेदपुर. क्रीड़ा भारती जमशेदपुर महानगर की ओर से एग्रिको मैदान में आयोजित खेल महोत्सव रविवार को संपन्न हो गया. खेल महोत्सव के दौरान आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता के महिला वर्ग में जादूगोड़ा की टीम विजेता बनी. केपीएस गम्हरिया की टीम को दूसरा स्थान मिला. पुरुष वर्ग के फाइनल में मामा सिक्सर की टीम ने टिनप्लेट बी को मात देकर खिताब अपने नाम किया. कबड्डी प्रतियोगिता के 19- 35 पुरुष वर्ग में गुरुजात संघ की टीम विजेता बनी. सोनारी एकादश की टीम उपविजेता रही. 19- 35 महिला वर्ग में घाटशिला कबड्डी क्लब पहले स्थान पर रहा. मंगल सिंह क्लब की टीम उपविजेता रही. कबड्डी में बेस्ट रेडर टिना हांसदा, ज्योति नायर और बेस्ट कैचर अनीता कर्मकार, धारा महतो, ऑलराउंडर प्रियंका कुमारी, ए खानम बनी. प्रतियोगिता के समापन समारोह में क्रीड़ा भारती जमशेदपुर के अध्यक्ष शिवशंकर सिंह, प्रांत मंत्री राजीव कुमार, महानगर मंत्री सुभाष कुमार, विभाग संयोजक सतनाम सिंह, मनोज सिंह, अनिल सिंह, बबुआ सिंह, भूपेंद्र सिंह, बलवीर मंडल , मानव केडिया , राकेश मिश्रा , राजीव वर्मा, प्रदीप भोजपुरिया, भूपेंद्र सिंह, जीतू सिंह , गणेश जायसवाल, अभिषेक सिंह दी सतीश, सुमित सिंह, कुंदन कुमार चंद्रा व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है