Keeda bharti jamshedpur khel kabaddi khel tournament at agrico: खेल कबड्डी खेल 20 दिसंबर से एग्रिको मैदान में
जमशेदपुर. क्रीड़ा भारती की ओर से खेल महोत्सव का आयोजन एग्रिको मैदान में किया जायेगा.
जमशेदपुर. क्रीड़ा भारती की ओर से खेल महोत्सव का आयोजन एग्रिको मैदान में किया जायेगा. कबड्डी खेल को अधिक लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से 20व 21 दिसंबर को खेल कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसमें 100 टीमें हिस्सा लेंगी. इसके अलावा खेल मोहत्सव के दौरान वॉलीबॉल प्रतियोगिता और मुक्केबाजी के इवेंट होंगे. वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 20 टीमें व बॉक्सिंग में 150 से ज्यादा मुक्केबाजों के हिस्सा लेने की उम्मीद है. खेल महोत्सव की तैयारियों को लेकर रविवार को क्रीड़ा भारती की बैठक केबुल टाउन स्थित एक मुस्कान के कार्यालय में हुई. मौके पर खेल महोत्सव से संबंधित पोस्टर लॉन्च किया गया. बैठक में प्रांत उपाध्यक्ष शिवशंकर सिंह, अनूप सिंह, सतनाम सिंह, सुखदेव सिंह, कुंदन चंद्रा, अभिषेक सिंह, रंजीत कुमार, सुभाष कुमार, हनी सिंह परिहार व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
