Jamshedpur News : कपाली : दो मकान से मोबाइल व अन्य सामान की चोरी

Jamshedpur News : कपाली ओपी अंतर्गत इस्लाम नगर वार्ड नंबर-4 के रहने वाले शाहिद और उसके पड़ोस के एक मकान में घुसकर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.

By RAJESH SINGH | September 9, 2025 1:04 AM

24 घंटे के अंदर कपाली में दूसरी बार चोरी

Jamshedpur News :

कपाली ओपी अंतर्गत इस्लाम नगर वार्ड नंबर-4 के रहने वाले शाहिद और उसके पड़ोस के एक मकान में घुसकर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने शाहिद के मकान से मोबाइल और कुछ अन्य सामान की चोरी कर ली. इसके अलावे चोरों ने मोना के मकान में छत के रास्ते घुसकर वहां से दो मोबाइल, दो चार्जर और एक हेडफोन की चोरी कर ली. घटना सोमवार की तड़के करीब चार बजे की है. घटना के संबंध में कपाली ओपी पुलिस को सूचना दी गयी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. कपाली के लोगों ने बताया कि हर गली-मोहल्ले में नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. इस कारण आये दिन कोई न कोई घटना घट रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है