Jusco School Kadma Annual Sports Day : आकाश हाउस बना ओवरऑल चैंपियन

जमशेदपुर. जुस्को स्कूल, कदमा की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को स्कूल प्रांगण में किया गया.

By NESAR AHAMAD | December 10, 2025 10:59 PM

जमशेदपुर. जुस्को स्कूल, कदमा की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को स्कूल प्रांगण में किया गया. इसमें आकाश हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. जल हाउस को बेस्ट मार्च पास्ट का अवॉर्ड मिला. प्रतियोगिता के दौरान आर्म्ड फोर्सेज थीम वाली ड्रिल और ब्लूमिंग फ्लावर्स ड्रिल आकर्षण का केंद्र रहा. जिसने दर्शकों का मन मोह लिया. जूनियर वर्ग में पी योगेश और दृश्या सिंह को बेस्ट एथलीट घोषित किया गया. सीनियर बालक व बालिका वर्ग में क्रमश: रंजीत व कृतिका कुमारी को बेस्ट एथलीट चुना गया. प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जेम्स फाउंडेशन के एडमिनस्ट्रेटर एएफ मैडन, कर्नल दीप रावल, प्रिंसिपल झुमझुमी नंदी, वाइस प्रिंसिपल अनिंदिता रॉय, और को-ऑर्डिनेटर कमर अली और सीमा तिवारी व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है