प्रशासन के आदेश के बाद जुबिली पार्क का गेट खुला, लेकिन पार्क में घूमने और पिकनिक मनाने पर रहेगी पाबंदी

jharkhand news: झारखंड में जारी मिनी लॉकडाउन के बीच जमशेदपुर के जुबिली पार्क का गेट लोगों की आवाजाही के लिए खुला रहेगा. यह व्यवस्था जिला प्रशासन के निर्देश के बाद बहाल की गयी है. इससे सोनारी-कदमा-साकची आने-जानेवालों को राहत मिलेगी. वहीं, पार्क में घूमने पर पाबंदी बहाल है.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 5, 2022 7:01 PM

Jharkhand news: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए झारखंड सरकार ने पूरे राज्य में पार्क और चिड़ियाघरों को बंद करने निर्देश जारी किया है. इसी के तहत जमशेदपुर स्थित जुबिली पार्क के गेट को भी बंद कर दिया गया था, लेकिन पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की पहल पर जुबिली पार्क के गेट को खोल दिया गया. हालांकि, इस दौरान पार्क में घूमने और पिकनिक मनाने पर पाबंदी रहेगी.

जिला प्रशासन के निर्देश के बाद जुबिली पार्क का गेट लोगों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि जुबिली पार्क गेट का उपयोग साकची से सोनारी और कदमा की ओर जाने के लिए किया जाता है. इसलिए आवागमन के लिए इस गेट को खोला जाये. लेकिन, पार्क में घूमने के लिए आमलोगों पर रोक रहेगी. इसको लेकर टाटा स्टील यूटिलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेस लिमिटेड को जिला प्रशासन की ओर से पत्र जारी करते हुए पार्क में आमलोगों के प्रवेश पर रोक लगाने को सुनिश्चित करने की बात कही गयी है.

लोगों को रोकना बड़ी परेशानी

प्रशासन के आदेश के बाद पार्क गेट तो खोल दिया गया, लेकिन पार्क में तैनात सुरक्षाकर्मियों के लिए यह बड़ी समस्या बन गयी है. मालूम हो कि सोनारी-कदमा जाने के लिए जो गेट खोला गया है, वहीं पार्क का मुख्य गेट है. पार्क बीच से कहीं भी बंद नहीं है. इसलिए गेट से प्रवेश कर अगर लोग मैदान में घूमने पहुंच जाते हैं, तो उन्हें मना करने के लिए गार्ड को पूरे पार्क में घूमते रहना होगा. वहीं, पार्क गेट के खुलते ही कुछ परिवार घूमने के लिए पहुंच गये. ऐसे में गार्ड में समझाना पड़ा कि पार्क में घूमना मना है.

Also Read: झारखंड में नये वोटर्स के तौर पर पुरुषों से अधिक महिलाएं जुड़ीं, राज्य में जेंडर अनुपात भी हुआ सबसे अधिक
पार्क गेट खोलने को लेकर पूर्व में हुआ था हाई वोल्टेज ड्रामा

मालमू हो कि लॉकडाउन लगने के बाद 22 मार्च, 2020 से ही पार्क को बंद कर दिया गया था. बाद में कोरोना के मामलों में कमी आने पर देश भर के पार्कों को खोलने का निर्देश जारी हुआ था. लेकिन, जुबिली पार्क का गेट पूरी तरह से नहीं खोला गया था. इसके बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने पार्क गेट को अपने समर्थकों के साथ खोल दिया था.

JNAC की गाड़ी पहुंची संदेश देने

पार्क गेट खुलने के बाद जब लोग घूमने के लिए पहुंचने लगे, तो जमशेदपुर अक्षेस की एस्कॉट टीम संदेश देने के लिए पहुंची. गाड़ी से पार्क में अनाउंस किया गया कि पार्क का रास्ता केवल आवाजाही के लिए खोला गया है. लोग गाड़ी रोककर पार्क में भ्रमण नहीं करेंगे. ऐसे करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. दूसरी ओर, सरकार के आदेश के बाद जुबिली पार्क परिसर में स्थित चिड़ियाघर और एम्युमेंट पार्क को भी बंद कर दिया गया है.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version