jsca u19 inter district cricket: सिमडेगा को हराकर धनबाद ने जीता खिताब
जमशेदपुर. बोकारो की महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है.
जमशेदपुर. बोकारो की महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है. टेल्को ग्राउंड में मंगलवार को खेले गये फाइनल मैच में बोकारो की टीम ने सिमडेगा को 66 रन से हराया. धनबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में दस विकेट पर 188 रन का स्कोर खड़ा किया. वृष्टि कुमारी ने 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. आनंदी कुमारी ने 20 रनों का योगदान दिया. सिमडेगा की सोनी व प्रियंका लूथरा ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में सिमडेगा की टीम 41.3 ओवर में दस विकेट पर 122 रन बनाकर मैच जीत लिया. प्रियंका लूथरा ने 42 व आरुषि गोदियाल ने 19 रन का योगदान दिया. धनबाद की ओर से बबली कुमारी ने चार व नेहा कुमारी ने दो विकेट लिये. वृष्टि कुमारी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. मौके पर पीएन सिंह, पूर्व रणजी क्रिकेटर काजल दास, मिलन दत्ता, डी उमा राव अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
