jsca new academy and stadium : गेंगाड़ा में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट एकेडमी व स्टेडियम स्थल का निरीक्षण
पूर्वी सिंहभूम के पटमदा प्रखंड के गेंगाड़ा गांव में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट एकेडमी व स्टेडियम का निर्माण हो सकता है.
जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम के पटमदा प्रखंड के गेंगाड़ा गांव में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट एकेडमी व स्टेडियम का निर्माण हो सकता है. बुधवार को झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) के सचिव सौरभ तिवारी, प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के साथ पटमदा अंचल के ग्राम गेंगाड़ा स्थित 49.5 एकड़ चिह्नित जमीन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद सचिव सौरभ तिवारी ने कहा कि पटमदा काटिन चौक से गोपालपुर जाने वाले रास्ते में करीब चार किलोमीटर के बाद गेंगाड़ा गांव जाने वाली मुख्य सड़क(12-15 फीट चौड़ी) की चौड़ाई को कम बताया और इसको बड़ा करने को कहा. उन्होंने कहा कि एकेडमी व स्टेडियम के बनने के बाद खिलाड़ियों को बड़े बस में यहां तक लाया जायेगा. बस की चौड़ाई अधिक होती है. इसलिए बस को गुजरने में दिक्कत होगी. वहीं, अंचलाधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार दास ने कमलपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार, अंचल के सीआइ एसके जेना, नाजिर बोध मुंडा व अमीन नंदलाल महतो की मौजूदगी में एक बोर्ड भी स्थापित किया. अंचलाधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार दास के मुताबिक चिह्नित जमीन का खाता संख्या 416 एवं प्लाट संख्या 1624 है. यह भूमि 49.5 एकड़ जमीन है, ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी व स्टेडियम निर्माण के लिए उपयुक्त है. निरीक्षण के बाद सौरभ तिवारी ने दोपहर को पहले अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद से उनके कार्यालय में फिर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के साथ मुलाकात की. इस दौरान पटमदा गेंगाड़ा गांव में चिह्नित जमीन व वहां पहुंचने के लिए मुख्य सड़क को चौड़ा बनाने आदि के बिंदू पर अपनी राय व आवश्यकता की जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
