JSCA LEAGUE NOBEL CC WIN: नोबल क्रिकेट क्लब ने रुरल ब्लू को छह विकेट से हराया

जमशेदपुर. नोबल क्रिकेट क्लब की टीम ने को-ऑपेरटिव कॉलेज मैदान में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में रुरल ब्लू को छह विकेट से हराया.

By NESAR AHAMAD | April 5, 2025 7:51 PM

जमशेदपुर. नोबल क्रिकेट क्लब की टीम ने को-ऑपेरटिव कॉलेज मैदान में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में रुरल ब्लू को छह विकेट से हराया. रुरल ब्लू की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.2 ओवर में दस विकेट पर 126 रन बनाए. सुशोभित चौबे ने 24 और चीरंजीत प्रधान ने 22 रन बनाए. नोबल की ओर से देव करुआ व आशीष कुमार ने तीन-तीन विकेट लिये. ऋषभ पांडे को दो विकेट मिला. जवाब में नोबल क्रिकेट क्लब की टीम 25.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाकर मैच जीत लिया. आशीष कुमार 36 व रौशन शर्मा 35 रन बनाकर नाबाद रहें. रुरल ब्लू के चीरंजीत प्रधान ने दो विकेट लिये. आशीष कुमार प्लेयर ऑफ द मैच बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है