jsca institutiont-20 league: सेरसा सीकेपी व रुंगटा माइंस की टीमें जीतीं

रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम व ओवल मैदान में खेले जा रहे जेएससीए इंस्टीच्यूशन टी-20 लीग में रविवार को चार मुकाबले खेले गये.

By NESAR AHAMAD | May 25, 2025 10:00 PM

जमशेदपुर. रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम व ओवल मैदान में खेले जा रहे जेएससीए इंस्टीच्यूशन टी-20 लीग में रविवार को चार मुकाबले खेले गये. इसमें सेरसा सीकेपी, रुंगटा माइंस, रैमसन डेवलपर्स व मेकन स्पोर्ट्स क्लब की टीम ने जीत हासिल की. ओवल मैदान में खेले गये मैच में रुंगटा माइंस की टीम ने आरएसबी ट्रांसमिशन को आठ रने से हराया. रुंगटा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित छह ओवर में दो विकेट पर 80 रन बनाए. जवाब में आरएसबी की टीम छह ओवर में तीन विकेट पर 72 रन ही बना सकी. ओवल मैदान में खेले गये दिन के दूसरे मैच में सेरसा सीकेपी की टीम ने मिश्रीलाल जैन ग्रुप को सात विकेट से मात दी. मिश्रीलाल जैन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 72 रन बनाए. जवाब में सेरसा सीकेपी की टीम 7.3 ओवर में तीन विकेट पर 75 रन बनाकर मैच जीत लिया. वहीं, जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गये मैच में रैमसन डेवलपर्स को 18 रन से मात दी. एक अन्य मैच में मेकन की टीम ने सेल यूनिट स्पोर्ट्स क्लब को 57 रन से हराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है