jsca b division t20 league: एआर एकादश ने डायमंड क्रिकेट क्लब को सात विकेट से हराया

जमशेदपुर. एआर एकादश की टीम ने मंगलवार को टेल्को मैदान में खेले गये जेएससीए बी डिवीजन टी-20 लीग के एक मैच में डायमंड सीसी को सात विकेट से हराया.

By NESAR AHAMAD | June 3, 2025 8:54 PM

जमशेदपुर. एआर एकादश की टीम ने मंगलवार को टेल्को मैदान में खेले गये जेएससीए बी डिवीजन टी-20 लीग के एक मैच में डायमंड सीसी को सात विकेट से हराया. डायमंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट पर 73 रन बनाए. एआर एकादश की ओर से चिराग जायसवाल ने तीन विकेट लिये. जवाब में एआर एकादश की टीम 13 ओवर में सात विकेट पर 74 रन बनाकर मैच जीत लिया. डायमंड की ओर से अमित चौबे ने तीन विकेट लिये. एआर एकादश के चिराग जायसवाल प्लेयर ऑफ द मैच बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है