Jsca agm on 10 of august at ranchi: जेएससीए की एजीएम दस अगस्त को रांची में

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) की वार्षिक आमसभा बैठक दस अगस्त को रांची स्थित जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में होगी.

By NESAR AHAMAD | July 30, 2025 10:10 PM

जमशेदपुर. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) की वार्षिक आमसभा बैठक दस अगस्त को रांची स्थित जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में होगी. उक्त फैसला कमेटी ऑफ मैनेजमेंट (सीओएम) की बैठक में ली गयी. उल्लेखनीय है कि 2024-25 का एजीएम 18 मई को होना निर्धारित था. लेकिन, वार्षिक रिपोर्ट तैयार नहीं होने के कारण इसको स्थगित कर दिया गया था. सीओएम के निर्णय के अनुसार 10 अगस्त को ऑडिट रिपोर्ट के अलावा विभिन्न सेलेक्शन सब कमेटी के प्रारूप पर भी आमसभा की सहमति ली जायेगी. बायलॉज के अनुसार सभी सदस्यों को नौ दिन का क्लियर नोटिस दिया जाना अनिवार्य है. इसलिए 31 जुलाई गुरुवार को सर्कुलर जारी किया जायेगा. वहीं, सदस्यों को इसकी सूचना व एडेंजा की कॉपी ई-मेल के माध्यम से भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है