jsca a division t-20 ritesh patel: रितेश पटेल ने खेली 105 रनों की धमाकेदार पारी

रितेश पटेल (105 रन) की तूफानी शतकीय पारी की मदद से मॉर्डन क्रिकेट क्लब की टीम ने अर्बन सर्विसेज को 66 रन से हराया.

By NESAR AHAMAD | May 20, 2025 9:03 PM

जमशेदपुर. रितेश पटेल (105 रन) की तूफानी शतकीय पारी की मदद से मॉर्डन क्रिकेट क्लब की टीम ने अर्बन सर्विसेज को 66 रन से हराया. को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये इस मैच में रितेश पटेल ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 66 गेंद में 105 रन बनाए. इसमें 9 चौके व 4 छक्के शामिल है. रितेश पटेल स्थानीय टी-20 क्रिकेट लीग में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं. रितेश पटेल को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. एमसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 204 रन बनाए. अर्बन सर्विसेज की ओर से प्रभुजी मिश्रा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में 22 रन देकर एक विकेट लिया. जवाब में उतरी अर्बन सर्विसेज की टीम 18.2 ओवर में 138 रनों पर ढेर हो गयी. किशोर गोप ने 25 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाए. एमसीसी की ओर से आशीष यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके. जबकि मनीषी को दो विकेट मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है