Jsca A Division Cricket League: चेतन कुमार की घातक गेंदबाजी, लोयोला ब्लूज सात विकेट से जीता
जमशेदपुर. लोयोला ब्लूज की टीम ने जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में नोबल क्रिकेट क्लब को सात विकेट से मात दी.
जमशेदपुर. लोयोला ब्लूज की टीम ने जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में नोबल क्रिकेट क्लब को सात विकेट से मात दी. को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में बुधवार को खेले गये इस मैच में नोबल क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 41.4 ओवर में दस विकेट पर 146 रन बनाए. विशाल प्रसाद ने 39 और शुभम कुमार ने 32 रनों की पारी खेली. लोयोला ब्लूज की ओर से चेतन कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए 15/5 विकेट अपने नाम किये. रोशन कुमार ने चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखायी. जवाब में लोयोला ब्लूज की टीम 29.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. विशेष दत्ता ने 60 बनाए. विशाल प्रसाद को दो विकेट मिला. चेतन कुमार को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जेएससीए के पूर्व सचिव राजेश कुमार उर्फ बॉबी ने चेतन को पुरस्कृत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
