jsa tribute shibu soren during match: फुटबॉल मैदान में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि

मंगलवार को गोपाल मैदान, आर्मरी मैदान और टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जेएसए फुटबॉल लीग के विभिन्न वर्गों के मुकाबले खेले गये.

By NESAR AHAMAD | August 4, 2025 11:11 PM

जमशेदपुर. मंगलवार को गोपाल मैदान, आर्मरी मैदान और टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जेएसए फुटबॉल लीग के विभिन्न वर्गों के मुकाबले खेले गये. मुकाबले के शुरुआत से पहले झारखंड के पूर्व सीएम दिवंगत शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गयी. तीनों स्थानों पर खिलाड़ियों, रेफरी व जेएसए के पदाधिकारियों ने दो-दो मिनट का मौन रखकर शिबू सोरेन की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. आर्मरी मैदान में मोहम्मडन स्पोर्टिंग और डोबो संग्राम संघ के बीच खेला गया ए डिवीजन का मैच दो-दो गोल के साथ ड्रॉ रहा. वहीं, टिनप्लेट मैदान में खेले गये सुपर डिवीजन लीग के एक मैच में आंध्रा स्पोर्टिंग यूनियन की टीम ने जमशेदपुर फुटबॉल क्लब को 2-1 से हराया. इधर, गोपाल मैदान में खेले गये मैच में क्लासिक एट की टीम ने शिशु डोमकॉम क्लब को 3-2 से मात दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है