jsa super division league: जंगल टाईगर फुटबॉल एकेडमी 2-0 से जीती

जंगल टाईगर फुटबॉल एकेडमी की टीम ने जेएसए सुपर डिवीजन लीग के एक मैच में पंडित रघुनाथ मेमोरियल फाउंडेशन को 2-0 से मात दी.

By NESAR AHAMAD | August 19, 2025 9:12 PM

जमशेदपुर. जंगल टाईगर फुटबॉल एकेडमी की टीम ने जेएसए सुपर डिवीजन लीग के एक मैच में पंडित रघुनाथ मेमोरियल फाउंडेशन को 2-0 से मात दी. टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये इस मैच में पवन पूर्ति ने 18वें मिनट में गोल दागकर जंगल टाईगर फुटबॉल एकेडमी को पहली बढ़त दिलायी. मनीष बारी में 41वें मिनट में गोल करते हुए जंगल टाईगर को मुकाबले में 2-0 की अजेय बढ़त दिला दी. जंगल टाईगर के रामराय टोपनो को पीआरएमएफ के शेखर मुर्मू को रेफरी ने मैच के दौरान पीला कार्ड दिखाया. वहीं, गोपाल मैदान में अरुणा समिति और शिशू डोमकॉम के बीच होने वाला जेएसए सुपर डिवीजन का अन्य मैच को रद्द कर दिया गया. आयोजकों ने बताया कि मैदान में मौजूद अधिक बालू के कारण मैच नहीं खेला जा सका. 20 अगस्त को भी गोपाल मैदान में आंध्रा स्पोर्टिंग और क्लासिक एट के बीच होने वाला मैच रद्द कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है