jsa super division football league: क्लासिक एट ने ठक्कर बप्पा क्लब को हराया

जमशेदपुर. टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बुधवार से जेएसए सुपर डिवीजन फुटबॉल लीग की शुरुआत हुई

By NESAR AHAMAD | June 11, 2025 9:24 PM

जमशेदपुर. टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बुधवार से जेएसए सुपर डिवीजन फुटबॉल लीग की शुरुआत हुई. उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जेएसए के सचिव वी रामाकृष्णा, जेएसए चयन व तकनीकी कमेटी के चेयरमैन विक्टर सौम्या व अन्य लोग मौजूद थे. सुपर लीग के पहले मैच में क्लासिक एट की टीम ने ठक्कर बप्पा को 3-2 गोल से मात दी. क्लासिक एट की ओर से आकाश मंडी (25वें मिनट), बंटी मुखी (52वें मिनट), दीपक सोरेन (68वें मिनट) ने एक-एक गोल किया. ठक्कर बप्पा के लिए विशाल मुखी (66वें मिनट) व सिद्धार्थ मुखी (84वें मिनट) ने एक-एक गोल दागा. गुरुवार 12 जून से प्रीमियर डिवीजन लीग की शुरुआत होगी. पहला मैच जेएफसी रिजर्व और आदिवासी ग्रीन स्पोर्टिंग क्लब के बीच जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है