jsa super division football league: मानभूम क्लब ने जेएफसी यूथ को बराबरी पर रोका
मानभूम फुटबॉल क्लब की टीम ने जेएसए सुपर डिवीजन लीग के एक रोमांचक मैच में जेएफसी यूथ को 1-1 गोल की बराबरी पर रोक दिया.
जमशेदपुर. मानभूम फुटबॉल क्लब की टीम ने जेएसए सुपर डिवीजन लीग के एक रोमांचक मैच में जेएफसी यूथ को 1-1 गोल की बराबरी पर रोक दिया. टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये इस मैच में दोनों टीमों के बीच पहले हाफ में बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबला देखने को मिला. 25वें मिनट में विकास टुडू की गोल की मदद से जेएफसी यूथ की टीम ने मुकाबले में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. निर्धारित 90 मिनट तक जेएफसी की यह बढ़त बरकरार रही. इसके बाद रेफरी ने मुकाबले में इंजरी टाइम जोड़ा. इंजरी टाइम के तीसरे मिनट में दीपक बेसरा (90 3) ने एक शानदार गोल करते हुए मानभूम को मुकाबले में 1-1 गोल की बराबरी दिला दी. वहीं, गोपाल मैदान में न्यू ब्वॉयज क्लब और आंध्रा स्पोर्टिंग के बीच खेला गया जेएसए सुपर डिवीजन लीग का एक अन्य मैच गोलरहित ड्रॉ रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
