Jsa premier division league : स्पोर्टिंग क्लब जमशेदपुर ने जेबीसी को 4-0 से रौंदा

जमशेदपुर. स्पोर्टिंग क्लब जमशेदपुर (एससीजे) की टीम ने जेएसए प्रीमियर डिवीजन लीग के एक मैच में जमशेदपुर ब्वॉयज क्लब (जेबीसी) को 4-0 से हराया.

By NESAR AHAMAD | June 17, 2025 9:52 PM

जमशेदपुर. स्पोर्टिंग क्लब जमशेदपुर (एससीजे) की टीम ने जेएसए प्रीमियर डिवीजन लीग के एक मैच में जमशेदपुर ब्वॉयज क्लब (जेबीसी) को 4-0 से हराया. टेल्को स्थित सुमंत मुलगावकर स्टेडियम में खेले गये इस मैच के शुरुआत से ही स्पोर्टिंग क्लब जमशेदपुर की टीम जेबीए पर हावी रही. मैच के 20वें मिनट में गोकुल मार्डी ने गोल दागकर एससीजे को पहली बढ़त दिलायी. दूसरे हाफ में एससीजे की टीम और आक्रामक तेवर के साथ मैदान पर उतरी और जेबीए पर दमदार प्रहार किये. 75वें मिनट में राजेश टूडू ने गोल दागते हुए एससीजे को मुकाबले में 2-0 की बढ़त दिला दी. 80वें मिनट में आकाश हेंब्रम ने एक बेहतरीन गोल करते हुए एससीजे की बढ़त 3-0 कर दी. राजेश टूडू ने मैच के 88वें मिनट में अपना दूसरा और टीम के लिए चौथा गोल किया. वहीं, जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बाबूलाल सोरेन फुटबॉल एसोसिएशन व ग्रामीण फुटबॉल क्लब के बीच प्रीमियर डिवीजन का एक अन्य मैच खेला गया. यह मैच 1-1 गोल के साथ बराबरी पर खत्म हुआ. ग्रामीण फुटबॉल एकेडमी के तरुण सिंह ने मैच के 10वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिलायी. 34वें मिनट में बाबूलाल सोरेन फुटबॉल एसोसिएशन के राजू हांसदा ने एक बेहतरी गोल करते हुए अपनी टीम को मैच में 1-1 गोल की बराबरी दिला दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है