jsa football match postponed: बारिश के कारण जेएसए लीग के मैच सोमवार तक स्थगित
जमशेदपुर स्पोर्टिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित जेएसए फुटबॉल लीग के मुकाबलों को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
जमशेदपुर. जमशेदपुर स्पोर्टिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित जेएसए फुटबॉल लीग के मुकाबलों को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. शहर में हो रही लगातार बारिश के कारण जेएसए फुटबॉल सब कमेटी ने यह फैसला लिया है. जेएसए लीग के मैच शहर के चार मैदान में खेले जा रहे हैं. इसमें गोपाल मैदान, आर्मरी ग्राउंड, टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और सुमंत मूलगावकर स्टेडियम टेल्को शामिल है. लेकिन लगातार बारिश के कारण मैदान की स्थित बेहद खराब हो गयी है. इसलिए आयोजकों ने मुकाबलों को स्थगित करने का निर्णय लिया है. शनिवार को होने वाली जेएसए की बैठक में लीग के मैचों को दोबारा से शुरुआत करने पर चर्चा होगी और फिर से से मैच को शुरू करने की तिथि निर्धारित की जायेगी. वहीं, डूरंड कप के लिए जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जेएसए लीग के मैच नहीं खेले जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
