jsa football league inaugrated: जेएसए फुटबॉल लीग शुरू, पहले मैच में कातिन क्लब जीता

जमशेदपुर स्पोर्टिंग एसोसिएशन की मेजबानी में मंगलवार से स्थानीय टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जेएसए फुटबॉल लीग की शुरुआत हुई.

By NESAR AHAMAD | June 10, 2025 10:52 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर स्पोर्टिंग एसोसिएशन की मेजबानी में मंगलवार से स्थानीय टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जेएसए फुटबॉल लीग की शुरुआत हुई. प्रतियोगिता का उद्घाटन जेएसए के वर्किंग प्रेसिडेंट मुकुल विनायक चौधरी व जेएसए रेफरी बोर्ड के चेयरमैन सुरेंद्र बहादुर सिंह ने किया. मौके पर केएस प्रसाद, विक्टर सौम्या, मधुसूदन महतो, बागुन बेसरा, अरुण सिन्हा व अन्य लोग मौजूद थे. प्रतियोगिता का पहला मैच ए डिवीजन लीग में कातिन फुटबॉल क्लब व आदिवासी डेवलपमेंट एंड वेलफेयर एसोसिएशन के बीच खेला गया. इस मैच में कातिन क्लब की टीम 1-0 से विजयी रही. कातिन के लिए जागरण सबर ने मैच के 24वें मिनट में विजयी गोल किया. मैच के 49वें मिनट में आदिवासी डेवलपमेंट के दिवान हेंब्रम को रेफरी ने पीला कार्ड दिखाया. इस मैच में रानी रवि दास, अमृत दांग, चांदमुनी बिरुली व प्रदिप्तो सरकार ने रेफरी व ऑफिसियल्स की भूमिका निभाई. बुधवार को सुपर लीग का मैच टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ठक्कर बप्पा क्लब और क्लासिक एट के बीच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है