Jsa a division league : जेएसए ए डिवीजन लीग का मैच रहा ड्रॉ

आर्मरी मैदान में गुरुवार को कातिन फुटबॉल क्लब और स्माइल क्लब के बीच खेला गया मैच गोलरहित ड्रॉ रहा.

By NESAR AHAMAD | August 7, 2025 8:39 PM

जमशेदपुर. आर्मरी मैदान में गुरुवार को कातिन फुटबॉल क्लब और स्माइल क्लब के बीच खेला गया मैच गोलरहित ड्रॉ रहा. दोनों ही टीमें निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं कर सकी. मैच के दौरान दोनों टीमों ने गोल करने के कई शानदार मौकै बनाए. लेकिन, गोल करने में विफल रहे. कातिन क्लब के गुलशन बेसरा, सुकू सोरेन, प्रशांत सोरेन को रेफरी ने पीला कार्ड दिखाया. वहीं, स्माइल क्लब के सुशील को रेफरी ने मैच के 43वें मिनट में चेतावनी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है