jsa a division football league : हांसदा स्टार ने विकास समिति को 5-1 से हराया

हांसदा स्टार की टीम ने शनिवार को आर्मरी मैदान में खेले जेएसए ए डिवीजन ग्रुप-बी के एक मैच में विकास समिति को 5-1 से मात दी.

By NESAR AHAMAD | July 26, 2025 10:17 PM

जमशेदपुर. हांसदा स्टार की टीम ने शनिवार को आर्मरी मैदान में खेले जेएसए ए डिवीजन ग्रुप-बी के एक मैच में विकास समिति को 5-1 से मात दी. जीत के साथ हांसदा स्टार की टीम ने तीन अंक अर्जित किये. हांसदा एकादश की ओर से धानु मुर्मू ने दो, सुनील मरांडी, प्रधान सोरेन व कुंवर सोरेन ने एक-एक गोल किये. विकास समिति के आकाश हांसदा ने एक गोल दागकर हार के अंतर को कम किया. 28 जुलाई को आदिवासी डेवलपमेंट और डोबो संग्राम के बीच आर्मरी मैदान में मुकाबला होगा. यह मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है