jsa a division football league :अर्बन सर्विसेज ने आर्मरी में की गोलों की बारिश, यूएफए को 10-0 से रौंदा

अर्बन सर्विसेज की टीम ने आर्मरी मैदान में खेले गये जेएसए ए डिवीजन लीग के एक मैच में यूनाइटेड फुटबॉल एसोसिएशन (यूएफए) को 10-0 से रौंद दिया

By NESAR AHAMAD | July 30, 2025 8:12 PM

जमशेदपुर. अर्बन सर्विसेज की टीम ने आर्मरी मैदान में खेले गये जेएसए ए डिवीजन लीग के एक मैच में यूनाइटेड फुटबॉल एसोसिएशन (यूएफए) को 10-0 से रौंद दिया. इस एक तरफा मुकाबले में अर्बन सर्विसेज के खिलाड़ियों ने यूनाइटेड फुटबॉल एसोसिएशन पर जमकर हमला बोला. अर्बन सर्विसेज के दुर्गा हेंब्रम हैट्रिक समेत कुल चार गोल किये. दुर्गा ने मैच के दूसरे, 19वें, 28वें और 35 1वें मिनट में गोल किये. वहीं, दासो मुर्मू (14वें व 39वें मिनट) ने दो, निकास सुंडी, समिर सोरेन, राम मुर्मू और मनीष मुर्मू ने एक-एक गोल किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है