jsa a division football league: अर्बन सर्विसेज ने आंबेडकर क्लब को 6-0 से हराया

जमशेदपुर. अर्बन सर्विसेज की टीम ने जेएसए ए डिवीजन फुटबॉल लीग के एक मैच में आंबडेकर फुटबॉल क्लब को 6-0 से हराया.

By NESAR AHAMAD | August 27, 2025 9:02 PM

जमशेदपुर. अर्बन सर्विसेज की टीम ने जेएसए ए डिवीजन फुटबॉल लीग के एक मैच में आंबडेकर फुटबॉल क्लब को 6-0 से हराया. आर्मरी मैदान में खेले गये इस मैच में अर्बन सर्विसेज की ओर से विकास सोरेन, दासो मुर्मू, समीर सोरेन, सुखदेव पाड़िया, विशाल मुंडा व राम मुर्मू ने एक-एक गोल किया. गुरुवार को ग्रामीण फुटबॉल एकेडमी और झारखंड स्पोर्टिंग क्लब के बीच प्रीमियर डिवीजन लीग का मैच टेल्को में होगा. प्रीमियर डिवीजन के एक अन्य मैच में बाबूलाल सोरेन फुटबॉल एकेडमी व दमला टाईगर की टीम आमने-सामने होगी. यह मैच जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जायेगा. दोनों मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है