jsa a division football league: कातिन फुटबॉल क्लब ने डोबो संग्राम संघ को हराया

कातिन फुटबॉल क्लब की टीम ने आर्मरी मैदान में खेले गये जेएसए ए डिवीजन फुटबॉल लीग के ग्रुप-ए के एक मैच में डोबो संग्राम संघ को 1-0 गोल से हराया.

By NESAR AHAMAD | August 19, 2025 9:22 PM

जमशेदपुर. कातिन फुटबॉल क्लब की टीम ने आर्मरी मैदान में खेले गये जेएसए ए डिवीजन फुटबॉल लीग के ग्रुप-ए के एक मैच में डोबो संग्राम संघ को 1-0 गोल से हराया. मैच में एकमात्र गोल बैद्यनाथ सोरेने ने 7वें मिनट में किया. डोबो संग्राम संघ के रोहित सिंह को मैच के 44वें मिनट में रेफरी ने पीला कार्ड दिखाया. 20 अगस्त को टिनप्लेट में विजन एपेक्स व मोहम्मडन स्पोर्टिंग के बीच मैच होगा. वहीं, आर्मरी मैदान में आदिवासी डेवलपमेंट एंड व वेलफेयर एसोसिएशन और ग्राम विकास केंद्र के बीच रोमांचक मैच खेला जायेगा. दोनों मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है