jsa a division football league: स्माइल क्लब व अर्बन सर्विसेज की टीम जीती

जेएसए ए डिवीजन लीग में सोमवार को दो मुकाबले खेले गये. पहला मैच आर्मरी मैदान में ग्रुप-ए का स्माइल क्लब और सिदो-कान्हू फेस्टिवल एसोसिएशन के बीच हुआ.

By NESAR AHAMAD | August 11, 2025 8:52 PM

जमशेदपुर. जेएसए ए डिवीजन लीग में सोमवार को दो मुकाबले खेले गये. पहला मैच आर्मरी मैदान में ग्रुप-ए का स्माइल क्लब और सिदो-कान्हू फेस्टिवल एसोसिएशन के बीच हुआ. इसमें स्माइल क्लब की टीम ने जीत दर्ज करते हुए पूरे तीन अंक अर्जित किये. स्माइल क्लब की ओर से संतोष मुर्मू ने मैच के 42वें मिनट में विजयी गोल किया. स्माइल क्लब के मार्शल बिरुआ को रेफरी ने 45वें मिनट में चेतावनी दी. वहीं, टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये ग्रुप-बी के एक मुकाबले में अर्बन सर्विसेज की टीम ने सिदो-कान्हू मेमोरियल क्लब को 4-0 से शिकस्त दी. इस मैच में अर्बन सर्विसेज के समीर सोरेन ने दो, दासो मुर्मू व गाजी मुर्मू ने एक-एक गोल किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है