jsa 9 player’s at jharkhand santosh trophy probale: झारखंड संतोष ट्रॉफी टीम के संभावित में जिले के नौ खिलाड़ी

जमशेदपुर. रांची के मोराबादी स्टेडियम में 15-19 दिसंबर तक 79वीं संतोष ट्रॉफी के ग्रुप-सी के मुकाबले खेले जायेंगे.

By NESAR AHAMAD | December 10, 2025 8:35 PM

जमशेदपुर. रांची के मोराबादी स्टेडियम में 15-19 दिसंबर तक 79वीं संतोष ट्रॉफी के ग्रुप-सी के मुकाबले खेले जायेंगे. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन ने झारखंड टीम के लिए संभावित 30 खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. इसमें पूर्वी सिंहभूम जिला के कुल नौ खिलाड़ियों का नाम शामिल है. जिले के ठाकुर दास किस्कू, संजय मुर्मू, रंजीत मार्डी, किशन सरदार, संजीव टुडू, बुद्धेश्वर हांसदा, रोहित तिग्गा, आसामां हेंब्रम व धर्म हेंब्रम शामिल है. ये सभी खिलाड़ियों बोकारो में गुरुवार से बोकारो में शुरू हो रहे स्टेट कैंप में शिरकत करेंगे. वहीं, जेएसए सेलेक्शन कमेटी के सदस्य व पूर्व संतोष ट्रॉफी टीम के कप्तान मो शफीक इस स्टेट कैंप में टेक्निकल सर्विस प्रदान करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है