Jamshedpur News : झारखंड श्रमिक संघ का संयुक्त मजदूर सम्मेलन 1 मई को, मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ बनेगी रणनीति

Jamshedpur News : झारखंड श्रमिक संघ की ओर से केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ एक संयुक्त मजदूर सम्मेलन का आयोजन एक मई को मजदूर दिवस के अवसर पर होगा.

By RAJESH SINGH | April 29, 2025 7:34 PM

न्यू सीतारामडेरा के आदिवासी एसोसिएशन हॉल में आयोजित होगा सम्मेलन, शिक्षा मंत्री होंगे मुख्य अतिथि

Jamshedpur News :

झारखंड श्रमिक संघ की ओर से केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ एक संयुक्त मजदूर सम्मेलन का आयोजन एक मई को मजदूर दिवस के अवसर पर होगा. न्यू सीतारामडेरा स्थित आदिवासी एसोसिएशन हॉल में यह सम्मेलन होगा. जिसमें झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. आयोजन का उद्देश्य श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए आंदोलन की रूपरेखा तय करना है. झामुमो के संपर्क कार्यालय में मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन कर संघ के केंद्रीय संयुक्त महासचिव शैलेंद्र मैथी, झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन के अध्यक्ष एसके घोषाल और झारखंड वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय महासचिव ओमप्रकाश सिंह ने जानकारी दी.

मजदूरों की स्थिति कमजोर कर रहे श्रम कोड

संघ के पदाधिकारियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि देश में 90 प्रतिशत मजदूर अस्थायी व ठेका प्रणाली के तहत कार्यरत हैं, जिन्हें न्यूनतम वेतन, सामाजिक सुरक्षा और श्रम कानूनों का लाभ नहीं मिल पा रहा है. 1991 में लागू की गयी आर्थिक नीतियों ने स्थायी रोजगार को खत्म कर दिया है और अब केंद्र सरकार इन नीतियों को और आगे बढ़ाते हुए 44 श्रम कानूनों को समाप्त कर चार श्रम कोड को लागू कर चुकी है. इससे मजदूरों की स्थिति और अधिक कमजोर हो रही है. सम्मेलन के माध्यम से संघ मांग करेगा कि झारखंड को रॉयल्टी की बकाया राशि 1.36 लाख करोड़ रुपये तुरंत दी जाये. राज्य में श्रम आयोग का गठन हो, सभी पुराने वेज बोर्डों के निर्णय लागू किये जायें समेत कई मांग की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है