Jogga sports teachers meeting: मिली सिन्हा सचिव व नीलम कुमारी बनी कोषाध्यक्ष

जमशेदपुर. जमशेदपुर ओल्ड गर्ल्स एंड गाइज एसोसिएशन (जोगा) की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के कांफ्रेंस हॉल में संपन्न हुई.

By NESAR AHAMAD | June 25, 2025 10:06 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर ओल्ड गर्ल्स एंड गाइज एसोसिएशन (जोगा) की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के कांफ्रेंस हॉल में संपन्न हुई. बैठक में आने 2025-26 सीजन का कैलेंडर जारी किया गया. इसके अलावा स्वर्गीय ललिता सरीन की जगह पर जुस्को स्कूल की प्राचार्या मिली सिन्हा को जोगा का नया सचिव बनाया गया है. वहीं, गोविंद काबरा की जगह नीलम कुमारी जोगा की नयी कोषाध्यक्ष होंगी. बैठक में टाटा स्टील खेल के प्रमुख मुकुल विनायक चौधरी, हेड स्पोर्ट्स विभूति अडेसरा, जोगा के उपाध्यक्ष फिरोज खान व विभिन्न स्कूलों के शिक्षक मौजूद थे. जोगा के नये कैलेंडर के अनुसार जुलाई महीने में बैडमिंटन, अगस्त में फुटबॉल, टेबल टेनिस व चेस टूर्नामेंट का आयोजन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है