Jogga inter school kabaddi tournament : केएपीएस मानगो, डीबीएमएस कदमा व बेल्डीह चर्च क्वार्टर फाइनल में
जमशेदपुर. डीबीएमस कदमा में बुधवार से जोगा इंटर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत हुई.
जमशेदपुर. डीबीएमस कदमा में बुधवार से जोगा इंटर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. प्रतियोगिता का उद्घाटन डीबीएमएस कदमा की प्राचार्या गुरप्रीत भामरा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया. टूर्नामेंट के पहले दिन बालिका वर्ग के मुकाबले खेले गये. सीनियर बालिका वर्ग में केपीएस मानगो, डीएवनी एनाइटी, डीपीएस, आरके मिशन, एसडीएसएम, एमनएनपीएस, बेल्डीह चर्च व केपीएस गम्हरिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी है. वहीं, जूनियर बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल में केपीएस कदमा, बेल्डीह चर्च, ब्लू बेल्स, विकास विद्यालय, आरकेएमएस, डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल, एमएनपीएस व एआइडब्ल्यूसी की टीम ने जगह बनायी. 25 अक्तूबर तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के जूनियर बालिका वर्ग में 13 व सीनियर बालिका वर्ग में 14 टीमें हिस्सा ले रही है. प्रतियोगिता का सफल संचालन जोगा के उपाध्यक्ष फिरोज खान की देखरेख में की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
