Job Fair: जमशेदपुर में आज दिव्यांगों के लिए रोजगार मेला, मैट्रिक-इंटर पास के लिए है खास मौका, ये है जरूरी

चेशायर डिसेबिलिटी ट्रस्ट के राजकुमार सिंह व सैयद नजरुल्लाह ने बताया कि दिव्यांगों को सशक्त बनाने के लिए इस रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसमें पांच कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. मैट्रिक व इंटर पास कोई भी दिव्यांग जिनके पास डिसेबिलिटी का सर्टिफिकेट है, वे इस रोजगार मेले में हिस्सा ले सकते हैं.

By Guru Swarup Mishra | November 30, 2022 6:56 AM

Job Fair: जमशेदपुर के चेशायर डिसेबिलिटी ट्रस्ट और सबल सेंटर की ओर से दिव्यांगों के लिए 30 नवंबर को साकची स्थित सबल सेंटर में जॉब फेयर का आयोजन किया जायेगा. दिव्यांगों के लिए पहली बार जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है. मेला सुबह दस बजे से शुरू होगा. मैट्रिक व इंटर पास दिव्यांग, जिनके पास डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट है, वे इस रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं. वैसे रोजगार मेला नि:शुल्क है.

दिव्यांगों के लिए जॉब फेयर का आयोजन

चेशायर डिसेबिलिटी ट्रस्ट के राजकुमार सिंह व सैयद नजरुल्लाह ने बताया कि दिव्यांगों को सशक्त बनाने के लिए इस रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसमें पांच कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. इनमें जीवन बैंक, साई इंटरप्राइजेज, विश्वकर्मा इंटरप्राइजेज, एजिस और कनेक्ट जैसी कंपनियां 100 दिव्यांगों को अवसर देंगी. राजकुमार सिंह ने बताया कि मैट्रिक व इंटर पास कोई भी दिव्यांग जिनके पास डिसेबिलिटी का सर्टिफिकेट है, वे इस रोजगार मेले में हिस्सा ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि दिव्यांगता का प्रतिशत के हिसाब से जॉब ऑफर किया जायेगा.

Also Read: बदहाल शिक्षा व्यवस्था : पलामू में 36 प्लस टू हाईस्कूल में 32000 छात्र, टीचर सिर्फ 147, कैसे होगी पढ़ाई ?

नि:शुल्क है रोजगार मेला

सैयद नजरुल्लाह ने बताया कि इस मेले में 200 से अधिक डिसेबल के पहुंचने की उम्मीद है. उन्होंने बताया इस मेले में ब्लाइंड लोगों को भी मौका दिया जायेगा. 40-50 प्रतिशत जिनकी ब्लाइंडनेस है, वे इस मेले में शामिल हो सकते हैं. राजकुमार ने बताया कि यह रोजगार मेला पूरी तरह से नि:शुल्क है. किसी से किसी तरह का कोई रजिस्ट्रेशन या अन्य फीस नहीं लिया जायेगा. टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से जेएनएसी ऑफिस के बगल में सबल सेंटर का निर्माण किया गया है. यहां पर ब्लाइंड बच्चों को कंप्यूटर ट्रेनिंग दी जाती है.

Also Read: Jharkhand Crime News: झारखंड के गढ़वा में बम ब्लास्ट से मकान क्षतिग्रस्त, दहशत में परिवार

रिपोर्ट : निसार, जमशेदपुर

Next Article

Exit mobile version