Jharkhand senior women’s handball team: झारखंड सीनियर महिला हैंडबॉल टीम घोषित

जमशेदपुर. उत्तर प्रेदश के हाथरस में 31 मार्च से लेकर 05 अप्रैल तक आयोजित 53वीं सीनियर नेशनल महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए झारखंड टीम की घोषणा कर दी गयी है.

By NESAR AHAMAD | April 1, 2025 9:14 PM

जमशेदपुर. उत्तर प्रेदश के हाथरस में 31 मार्च से लेकर 05 अप्रैल तक आयोजित 53वीं सीनियर नेशनल महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए झारखंड टीम की घोषणा कर दी गयी है. हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की मेजबानी में आयोजित इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए झारखंड की टीम मंगलवार को हाथरस पहुंच गयी है. टीम का कोच अरका जैन यूनिवर्सिटी के खेल सहायक विशाल कुमार व प्रियंका कुमारी को बनाया गया है. टीम में भारती कुमारी बंकिरा, रमिझिम कुमारी, अर्चिता कुमारी, अलिशा सोय, पूजा कुमारी, ममता, जूलि, रिशु, मनीषा, अंजलि, अंचल, अकांक्षा, नवजोत, निधि, अरुणदीप कौर, रोशनी, काजल, दीपिका शामिल है. उक्त जानकारी झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव इमरान मसूद खान ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है