Jharkhand senior handball team for national tournament : झारखंड सीनियर हैंडबॉल टीम घोषित

जमशेदपुर. 54वीं सीनियर नेशनल पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 15-20 दिसंबर तक पश्चिम बंगाल के हुगली में किया जायेगा

By NESAR AHAMAD | December 13, 2025 9:04 PM

जमशेदपुर. 54वीं सीनियर नेशनल पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 15-20 दिसंबर तक पश्चिम बंगाल के हुगली में किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए झारखंड की 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गयी है. वहीं, झारखंड के दो ऑफिसियल डी सबरेंद्र व जसप्रीत सिंह इस प्रतियोगिता में अपना योगदान देंगे. झारखंड की टीम रविवार को हुगली के लिए रवाना होगी. शनिवार को टीम के खिलाड़ियों के बीच किट का वितरण किया गया. अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच हसन इमाम मलिक और झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव इमरान मसूद ने खिलाड़ियों को किट प्रदान की. टीम में सुलतान खान, सैफ एहसान खान, वारिस, दीपक, सत्यम, अभिषेक, अजय, रोहित, मितेन, साहिल अलाहवत, साहिल, रोहित, रोशन, दीपक, मनीष, रंगीला और सुमित शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है