Jharkhand Master Athletics championship: राज्य मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 1200 प्रतिभागी होंगे शामिल

जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 5वीं झारखंड राज्य मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा.

By NESAR AHAMAD | December 11, 2025 11:41 PM

जमशेदपुर. मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन |फ झारखंड की ओर से 13-14 दिसंबर को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 5वीं झारखंड राज्य मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इसमें राज्य भर के 1200 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. वहीं, प्रतियोगिता में कुल 192 इवेंट का आयोजन होगा. राज्य मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान 14 दिसंबर को द ग्रेड झारखंड रन का भी आयोजन किया जा रहा है. इस दौड़ के विजेताओं को नकद पुरस्कार दिया जायेगा. इस प्रतियोगिता में 16 जिलों के मास्टर एथलीट हिस्सा लेंगे. 12 दिसंबर को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खिलाड़ियों के बीब नंबर और टी-शर्ट वितरित किए जायेंगे. वहीं, इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी भी जारी है. द ग्रेट झारखंड रन में कोई भी हिस्सा ले सकता है. उक्त जानकारी जेआरडी में आयोजित एक प्रेस वार्ता में मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष विजय सिंह और महासचिव संजीव कुमार तोमर ने संयुक्त रूप से दिया. मौके पर अवतार सिंह व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है