jharkhand junior and sub junior swimming team : झारखंड तैराकी टीम में टाटा के छह तैराक शामिल

जमशेदपुर. अहमदाबाद में 3-7 अगस्त तक जूनियर और बेंगलुरु में 4-5 अगस्त क बेंगलुरु में सब जूनियर नेशनल तैराकी चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा.

By NESAR AHAMAD | August 3, 2025 8:42 PM

जमशेदपुर. अहमदाबाद में 3-7 अगस्त तक जूनियर और बेंगलुरु में 4-5 अगस्त क बेंगलुरु में सब जूनियर नेशनल तैराकी चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता के लिए झारखंड की 22 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गयी है. टीम में टाटा स्टील के दिग्विजय चौहान, इशान गौतम सिंह, आदित्य सिंह, जेनिफर सुगम, रिचा साहू व परिमल महतो सहित कुल छह खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. टीम का कोच युवराज पटेल, रूपा पासवान, पप्पू सिंह को बनाया गया है. खिलाड़ियों को उपेंद्र तिवारी, शैलेंद्र तिवारी, रामबालक सिंह और फिरोज खान ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है