Jharkhand boxing team for sub junior national: सब जूनियर नेशनल के लिए झारखंड बॉक्सिंग टीम घोषित

जमशेदपुर. उतर प्रदेश के ग्रेटर नोयडा में 7-13 अगस्त तक चौथी सब जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप (बालक-बालिका) का आयोजन किया जायेगा

By NESAR AHAMAD | August 5, 2025 7:57 PM

जमशेदपुर. उतर प्रदेश के ग्रेटर नोयडा में 7-13 अगस्त तक चौथी सब जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप (बालक-बालिका) का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए झारखंड टीम (बालक-बालिका) की घोषणा कर दी गयी है. टीम का कोच बृज भूषण मोहंती, कोंडा हांसदा व उपेंद्र तांती को बनाया गया है. झारखंड टीम मंगलवार को रांची से नयी दिल्ली के लिए रवाना हुई. खिलाड़ियों को जेबीए के अध्यक्ष उत्तम सिंह, सचिव आनंद बिहारी दुबे, कोषाध्यक्ष आरके वर्मा, उपाध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव ने अपनी-अपनी शुभकामनाएं दी. टीम इस प्रकार है: बालक वर्ग: रिशु बाबू, यशु नाथ मुखी, आशीष कुमार, सिकंदर पूर्ति, युवराज लोहार, आयुष कुमार पाठक, आशीष उरांव, कुंज बिहारी पिंगुआ, विनीत कुमार, विश्वजीत सिंह आदित्य कुमार सिंह. बालिका वर्ग: प्रिया कुमारी, राधा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, कनन, प्रीति कुमारी प्रधान, अनन्या तिवारी, रागनी कुमारी, प्रिया पूर्ति, अवनी कुमारी, रचना कुमारी, कनिष्का कुमारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है