Jfc youth team depart to varanasi for inter kashi clash: जेएफसी की टीम वाराणसी रवाना, इंटर काशी से मुकाबला कल

जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी की अंडर-18 टीम एआइएफएफ एलिट यूथ फुटबॉल लीग के मुकाबले के लिए मंगलवार वाराणसी रवाना हुई.

By NESAR AHAMAD | December 11, 2025 10:14 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी की अंडर-18 टीम एआइएफएफ एलिट यूथ फुटबॉल लीग के मुकाबले के लिए मंगलवार वाराणसी रवाना हुई. इंडिगो फ्लाइट संकट व रेलवे में चल रही टिकटों की मारा मारी के कारण जेएफसी की टीम सड़क मार्ग से वाराणसी गयी है. 13 दिसंबर को जेएफसी यूथ टीम का सामना इंटर काशी से होगा. जेएफसी यूथ टीम ने इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ की है. हेड कोच कैजाद अंबापर्दिवाला की निगरानी में टीम पिछले सीजन में इस लीग में उपविजेता बनी थी. कोच ने वाराणसी रवाना होने से पहले कहा कि टीम की काबिलियत पर पूरा भरोसा है. अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के मिक्स के साथ, टीम वाराणसी में अपनी विजयी शुरुआत का फायदा उठाना चाहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है