jfc senior team will participate at durand cup:डुरंड कप में खेलेगी जेएफसी की सीनियर टीम

जमशेदपुर. एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट ‘डूरंड कप’ के 134वें संस्करण का आयोजन 22 जुलाई से लेकर 23 अगस्त तक होगा.

By NESAR AHAMAD | June 9, 2025 9:44 PM

जमशेदपुर. एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट ‘डूरंड कप’ के 134वें संस्करण का आयोजन 22 जुलाई से लेकर 23 अगस्त तक होगा. इस साल इस लीग के विभिन्न ग्रुप के मुकाबले पांच अलग-अलग राज्य में खेले जायेंगे. इसमें झारखंड का रांची व जमशेदपुर भी शामिल है. वहीं, टूर्नामेंट में जमशेदपुर फुटबॉल की सीनियर टीम खेलती हुई नजर आयेगी. जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सभी मैच होंगे. जमशेदपुर की टीम इस लीग को आइएसएल की तैयारी (प्री-सीजन) के रूप में ले रही है. जमशेदपुर की टीम में शामिल के अधिकर देशी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट खेलते हुए नजर आयेंगे. जेएफसी प्रबंधन ने आने वाले लीग के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. वहीं, जमशेदपुर डूरंड कप का ट्रॉफी टूर भी जमशेदपुर में होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है